Header Ads

test

गणतंत्र दिवस सामूहिक रूप से मनाने का निर्णय

पीलीबंगा. गांव डींगवाला में गणतंत्र दिवस सामूहिक रूप से मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक सरपंच छिंद्रकौर की अध्यक्षता में रामावि में हुई। इसमें सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका लीला सुथार, प्रधानाध्यापक दुलीचंद मीणा, टैगोर शिक्षण समिति के व्यवस्थापक देवीलाल भार्गव, अध्यापक श्रवण बिश्नोई, जसवीर सिंह, राधेश्याम खिटोड़, सुरेंद्र बूमरा, शारीरिक शिक्षक राधेश्याम बिश्नोई सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments