Header Ads

test

रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान में लगी आग

पीलीबंगा | कस्बे के पत्रकार मार्ग पर पोस्ट ऑफिस के पास स्थित रेडिमेड वस्त्रों की दुकान में मंगलवार रात को आग लग गई। दुकान मालिक संदीप कुमार ने बताया कि आग से लाखों रुपए के रेडिमेड वस्त्र, जूते, स्पोटर्स का सामान व फर्नीचर जलकर राख हो गया। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पाकर एसडीएम होशियार सिंह व थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है लेकिन दुकान मालिक ने इस घटना में किसी का हाथ होने का अंदेशा जताया है। इस दुकान में ही कुछ दिन पहले चोरी की घटना हुई थी। इसी के चलते दुकानदार ने ऐसी आशंका जताई है। 

No comments