निर्माण कार्यों में अनियमितताओं पर रोष - नगर पालिका के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय
पीलीबंगा. कस्बे की विभिन्न समस्याओं व नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष को लेकर कस्बे के जागरूक लोगों की एक सभा गुरुवार को वार्ड 16 के संजय पार्क में हुई। सभा में उपस्थित लोगों ने बताया कि पालिका द्वारा कस्बे में करवाए जा रहे निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की जा रही हैं। इसकी वजह से पालिका में राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके लिए 22 जनवरी बुधवार को नगरपालिका कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। अलग-अलग वार्डों में कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां तय की गईं, जिसके तहत वार्ड नं. 13 में सौरभ कटारिया, वार्ड नं. 11 में मक्खन सिंह, वार्ड नं. 19 में रामकुमार सोनी, वार्ड नं. 20 में भानीराम व राजकुमार भार्गव, वार्ड नं. 2 में गगन मान, वार्ड नं. 25 में मेजरसिंह, वार्ड नं. 4 व 6 में नवीन बजाज, वार्ड नं. 17 में कमल लुगरिया, वार्ड नं. 12 में रामनिवास भादू को नियुक्त किया गया है। बैठक में संघर्ष समिति के जसवंत बिश्नोई, गोपाल बिश्नोई, नवीन बजाज, श्योपतराम, सौरभ कटारिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Post a Comment