राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सेमिनार आयोजित
पीलीबंगा. इंदिरा गांधी मैमोरियल स्नातकोत्तर कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। यातायात प्रभारी ओम नोखवाल ने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग जरूर करें। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. जेपी सिंह ने कहा कि जो जानकारी आप सेमिनार से लेकर जा रहे हो उसे अपने परिजनों को भी बताए। इस मौके पर थानाधिकारी मंगलाराम, शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्र बेनीवाल आदि मौजूद थे। मंच संचालन कुंदनलाल ने किया।
Post a Comment