Header Ads

test

14 वाहनों के चालान, 4 सीज

पीलीबंगा : यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न जगहों पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में 14 वाहनों के चालान व 4 वाहनों को सीज किया गया। इसके अलावा ऊंट-गाड़ों व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य भी जारी रहा। इस कार्य में यातायात पुलिस के रोहिताश धनक्कड़, बेगराज चौधरी व केसरीमल यादव का विशेष सहयोग रहा। यातायात प्रभारी ओम नोखवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को इंदिरा गांधी मैमोरियल (पीजी) कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन होगा। इसमें कॉलेज के स्टूडेंट्स को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ यातायात संबंधी पंपलेट वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.जेपी सिंह करेंगे। 

No comments