दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकालने का आरोप
पीलीबंगा. दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को घर से निकालने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को पति सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चक 12 पीबीएन निवासी लाधूराम नायक की पुत्री शालू उर्फ सुनीता ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी साढ़े पांच वर्ष पूर्व राजियासर थाना क्षेत्र के चक 5 डीडब्ल्यूएम के निवासी राजकुमार उर्फ भजनलाल पुत्र ओमप्रकाश नायक के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय पश्चात ही उसका पति, ससुर ओमप्रकाश, सास शांति देवी व रानी देवी दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की तथा घर से निकाल दिया।
Post a Comment