Header Ads

test

ट्रोला व ट्रैक्टर में टक्कर, दो घायल

पीलीबंगा | निकटवर्ती गांव अहमदपुरा के पास एक मोड़ पर बुधवार रात करीब आठ बजे ट्रोला व ट्रैक्टर की आमने-सामने हुई टक्कर में ट्रैक्टर व ट्रोला परिचालक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार वार्ड 4 सूरतगढ़ निवासी ट्रोला चालक देवीलाल (50) पुत्र हरीराम व परिचालक बलवंत सिंह(65) पुत्र ईसरसिंह धान से भरा ट्रोला लेकर हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। अहमदपुरा के पास मोड़ पर चक 18 पीबीएन (ए) निवासी मग्घर सिंह (45) पुत्र केसरसिंह बावरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर पीलीबंगा की ओर से आ रहा था कि अहमदपुरा मोड़ के पास मग्घर सिंह ने अचानक ट्रैक्टर मोड़ दिया इससे तेज गति से आ रहे ट्रोला की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। इससे दोनों वाहन पलटा खा गए। ट्रोले में लदा धान व टंकी फटने से डीजल सड़क पर बिखर गया। घटना में ट्रैक्टर चालक मग्घर सिंह व ट्रोला परिचालक बलवंत सिंह घायल हो गए। घायल बलवंत सिंह को सूरतगढ़ व मग्घर सिंह को हनुमानगढ़ रेफर किया गया। इस मामले को लेकर थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। 

No comments