Header Ads

test

नए साल से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे बिजली बिल

उपभोक्ताओं को शीघ्र ही ऑनलाइन की सौगात मिलेगी। जोधपुर डिस्कॉम जिले के सभी सब डिवीजन को एक जनवरी से ऑनलाइन कर देगा। यह बात जोधपुर डिस्कॉम के डिप्टी चीफ इंजीनियर टीपीएस ढिल्लो ने गुरुवार को एसई कार्यालय में निगम अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो एक जनवरी से सभी सब डिवीजन को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा। ऑनलाइन सिस्टम शुरू होने से उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने, न्यू कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करने सहित अनेक कार्यों के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को निगम की तमाम जानकारी घर बैठे ही मिल जाएगी। डिप्टी चीफ इंजीनियर ने कहा कि ऑनलाइन सिस्टम शुरू होने के बाद उपभोक्ता ई-पेमेंट से बिजली का बिल जमा करवा सकते है। बैठक में हनुमानगढ़ एक्सईएन लाभसिंह मान, नोहर एक्सईएन यशपाल सिंह, संगरिया एक्सईएन बीएल भाटी सहित सभी सहायक अभियंता, राजस्व अधिकारी आदि मौजूद थे। 

No comments