Header Ads

test

गोवंश को ले जाने पर चार जने गिरफ्तार

पीलीबंगा पुलिस ने मंगलवार रात को निकटवर्ती गांव 29 एसटीजी से गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर 4 जनों को गोवंश को एकत्रित कर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने सूचना दी कि चक 29 एसटीजी में कुछ लोग गोवंश को एकत्रित कर ट्रक में डालकर बूचडख़ाने ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद समरजीत सिंह जट सिख निवासी 29 एसटीजी, रणवीर सिंह कुम्हार निहालपुरा, सुखदेव सिंह मजबी सिख 29 एसटीजी व सोडीसिंह मजबी सिख 29 एसटीजी को गिरफ्तार कर लिया परंतु बुधवार सुबह जानकारी प्राप्त करने पर मालूम हुआ कि वे लोग फसलों को नष्ट होने से बचाने के लिए गोवंश को एकत्रित कर कहीं और छोडऩे जा रहे थे। जिस पर पुलिस ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।

No comments