Header Ads

test

आरोपी दो दिन के रिमांड पर

पीलीबंगा | पुलिस ने खरलिया मार्ग पर एक निजी बस से जब्त की गई नशीली दवाईयों के सात कार्टन के आरोप में जाखड़ांवाली हाल वार्ड 9 निवासी जगदीशचंद्र (40) पुत्र रतीराम नायक को मंगलवार देर शाम को गिरफ्तार किया। जगदीश नायक यहां मीना मार्केट में राहुल मेडिकल स्टोर का संचालक है। जांच अधिकारी द्वितीय थाना प्रभारी मंगलाराम ने बताया कि आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

 
 

No comments