पेट्रोल व डीजल से भरा टैंकर पलटा, हादसा बचा
बुधवार देर शाम को पीलीबंगा से आ रहा डीजल व पेट्रोल से भरा टैंकर चक सुंदरसिंहवाला के पास एक खेत में पलट गया। टैंकर चालक ने बताया कि सड़क संकरी होने के कारण सामने से आ रहे वाहन को साइड देते समय टैंकर पलट गया, लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया। टैंकर स्थानीय बालाजी किसान सेवा केंद्र पर जोधपुर डिपो से डीजल व पेट्रोल लेकर आ रहा था। केंद्र संचालक सुरेंद्र गोदारा ने बताया कि ग्रामीणों व दो जेसीबी की सहायता से टैंकर को सीधा कर लिया गया। गोदारा ने बताया कि इसके पलटने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। टैंकर पलटने के कारण पीलीबंगा-कैंचियां रोड पर एक घंटे तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। वहीं वाहन चालकों ने बताया कि चक सुंदरसिंहवाला से सरावांवाला मोड़ तक सड़क के किनारे किसानों द्वारा कब्जा जमा कर रखा है, ऐसे में अधिकतर वाहन चालकों को साइड देते समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।
Post a Comment