अद्र्धवार्षिक परीक्षा आज से
हनुमानगढ़. जिले में अद्र्धवार्षिक परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। कक्षा नौंवी से बारहवीं तक के प्रश्न-पत्र संस्था प्रधानों को वितरित कर दिए गए हैं।सामान परीक्षा प्रभारी सीताराम वर्मा ने बताया कि प्रश्न-पत्र जिले के आठ नोडल केंद्रों पर भिजवा दिए गए थे। मंगलवार को नोहर, भादरा, रावतसर, पीलीबंगा, हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन, टिब्बी तथा संगरिया के नोडल केंद्रों पर संस्था प्रधानों व अधिकृत व्यक्तियों को प्रश्न-पत्रों का वितरण किया गया। पूरे जिले में नोडल केंद्रों से लगभग 850 स्कूलों के लिए प्रश्न-पत्र वितरित हुए। वहीं हनुमानगढ़ में जंक्शन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नोडल केंद्र बनाया गया था। यहां सुबह से ही प्रश्न-पत्रों का वितरण शुरू हो गया।
लिखमीसर. क्षेत्र के राजकीय व निजी विद्यालयों में गुरुवार से अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं से शुरू होंगी। स्थानीय राउमावि के उपप्राचार्य जगदीशप्रसाद भादू व परीक्षा प्रभारी शिवानंद शर्मा ने बताया कि परीक्षा में विद्यालय के 145 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसी तरह से राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, खरलियां, लखासर व थिराजवाला स्थित रामावि में भी परीक्षा की पूर्ण तैयारी कर ली गई है। वहीं क्षेत्र के निजी विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक अपने स्तर पर परीक्षा ली जाएगी।
Post a Comment