नगरपालिका प्रशासन ने पार्टियों की झंडियां उतरवाई
पीलीबंगा. पीलीबंगा नगरपालिका प्रशासन ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय में स्थित निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिले निर्देशानुसार विभिन्न वार्डों में अलग-अलग पार्टी समर्थकों द्वारा अपने घरों के आगे लगाई गई विभिन्न पार्टियों की झंडियां उतरवाकर कब्जे में ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश मेंहदीरत्ता ने टीम सहित कस्बे के वार्ड 17 व 19 में चिन्हित स्थानों पर जाकर उक्त कार्रवाई की और संबंधित व्यक्तियों को आचार संहिता का हवाला देते हुए इस कार्य की पुनरावृत्ति ने देने की हिदायत दी।
Post a Comment