सीएलजी सदस्यों की बैठक
पीलीबंगा | विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भादरा महेंद्र हिंगोनिया ने रविवार दोपहर पीलीबंगा थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक में सीओ रावतसर सत्यपाल सोलंकी, तहसीलदार नरेश जोशी व थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह भी उपस्थित थे। बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु एएसपी ने सीएलजी सदस्यों से विचार-विमर्श करते हुए उनसे आवश्यक सुझाव लिए। बैठक में यातायात व्यवस्था एवं अन्य विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सीएलजी सदस्य डॉ. एफएम पंवार, श्यामसुंदर पेड़ीवाल, कृष्ण गोयल वीरा, प्रभु बेनीवाल, मनीराम महिया, दर्शनलाल जिंदल, भंवरलाल गोदारा सहित आदि मौजूद थे।
Post a Comment