शाह सतनाम जी मीत कबड्डी अकादमी ने जीती ट्राफी
युवाओं को नशामुक्त कर खेलों से जोडऩे के उद्देश्य को लेकर डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के पैतृक गांव गुरुसर मोडिया में आयोजित हुई सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी मीत कबड्डी अकादमी ने फाइनल में जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमाया । गुरुसर मोडिया के स्टेडियम में खेली गई। इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले में शाह सतनाम जी मीत कबड्डी अकादमी ने फरीदकोट की टीम को हराया। विजेता टीम को 30 हजार की नकदी व ट्राफी प्रदान की गई। उपविजेता फरीदकोट की टीम को 25 हजार की नकदी व ट्राफी दी गई। प्रतियोगिता के बेस्ट रेडर व बेस्ट स्टोपर को नकदी देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल में शाह सतनाम जी मीत कबड्डी अकादमी सिरसा हरियााणा ने अहमदगढ़ कालख पंजाब की टीम को 48- 34 से, फरीदकोट ने मूनक को 45-39 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंंभ मंगलवार सुबह गुरमीत राम रहीम ने एमएसजी मीत स्टेडियम में गुब्बारे छोड़कर किया। उद्घाटन मुकाबला विश्वस्तरीय खिलाड़ी गुलाजारी क्लब मूनक पंजाब की टीम का मुकाबला करनाल के साथ हुआ, जिसमें मूनक की टीम 48-39 से विजयी रही। दूसरे लीग मुकाबले में अहमद कालख अकादमी पंजाब की टीम ने धनौली हरियाणा की टीम को 38-28 से, शाह सतनाम जी मीत कबड्डी अकादमी ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 31-5 से, फरीदकोट ने जींद हरियाणा 49-31 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के उद्घाटन व समापन समारोह में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के छात्रों ने आकर्षक नृत्य पेश कर समां बांध दिया। पंजाब के प्रसिद्ध लोक गायक प्रगट भागू ने रब्बा जुग जुग जीवे देश दी जवानी नशा करके रूहानी सारे देखन अनामी गाकर हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। समापन समारोह में झोरड़ निवासी गोरा सिंह ने एक क्विंटल वजन अपने ऊपर रखकर 15 मिनट में 408 दंड बैठक निकाली।
ये खिलाड़ी बने आकर्षण का केंद्र
कनाडा, अमेरिका, बैल्जियम, इंग्लैंड व देश में आयोजित कबड्डी वल्र्ड कप में अपना जौहर दिखा चुके गुलजारी मूनक, धीरा, कुलवीर, जोगी, जगसीर, सोनी, हरजीत, सोनी, बिंदू टोडे, गुरी धलेर, गंजा इटली, कर्मवीर हिसार, बिल्लू मूंढ, वीरेन्द्र, नरेश, बिच्छू, भुल्लर, तेलू टूंडा, जयवीर, संदीप मंदीर, दीपा किसान, धोला सीवर आदि खिलाड़ी आकर्षण का केन्द्र बने रहे और इन खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को बांधे रखा।
कनाडा, अमेरिका, बैल्जियम, इंग्लैंड व देश में आयोजित कबड्डी वल्र्ड कप में अपना जौहर दिखा चुके गुलजारी मूनक, धीरा, कुलवीर, जोगी, जगसीर, सोनी, हरजीत, सोनी, बिंदू टोडे, गुरी धलेर, गंजा इटली, कर्मवीर हिसार, बिल्लू मूंढ, वीरेन्द्र, नरेश, बिच्छू, भुल्लर, तेलू टूंडा, जयवीर, संदीप मंदीर, दीपा किसान, धोला सीवर आदि खिलाड़ी आकर्षण का केन्द्र बने रहे और इन खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को बांधे रखा।
Post a Comment