Header Ads

test

खाले की सफाई कराने की मांग

पीलीबंगा. तहसील क्षेत्र के चक 14 पीबीएन के काश्तकारों को सिंचाई पानी को लेकर आ रही परेशानियों से अवगत कराते हुए काश्तकारों ने गुरुवार को ज्ञापन उपखंड अधिकारी होशियार सिंह यादव को सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक चक 14 पीबीएन में जिस मोघे से किसानों के खेतों में पानी लगता है, उस मोघे के आसपास खरपतवार उग आने की वजह से किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस वजह से अक्सर कटाव की आशंका भी बनी रहती है। ज्ञापन में काश्तकारों ने उपखंड अधिकारी से चक 14 पीबीएन के मोघे के नजदीक स्थित खाले की सफाई व पेड़ों की कटाई कराकर किसानों को राहत देने की मांग की है। 

No comments