नालियों पर बनी पुलिया टूटी
पीलीबंगा. नगर पालिका की ओर से कुछ समय पहले कस्बे की नाले-नालियों पर बनाई गईं पुलिया टूटने लगी हैं। इससे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की आशंका व्यक्त की जा रही है। कस्बावासियों का कहना है कि इन पुलियों में बने बड़े-बड़े खड्डे इस बात को साबित करते हैं कि इनको बनाते वक्त किस कदर मापदंडों की अनदेखी की गई। पालिका प्रशासन द्वारा जब नाले-नालियों से फेरो कवर हटाकर सीमेंटेड पुलियों का निर्माण कराया जा रहा था तो लोगों ने इन पुलियों को उचित मापदंड व नीचे रखकर बनाने का आग्रह किया था। इसके बावजूद नियमों व मापदंडों की अनदेखी की गई।
Post a Comment