Header Ads

test

बिना अनुमति उखाड़ दी खड़वंजा सड़क

पीलीबंगा. ग्राम पंचायत डींगवाला के रामावि के पास बनाई जा रही खड़वंजा सड़क उखाड़ दिए जाने की शिकायत कलेक्टर से की गई है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के रावि के पास सीमेंटेड सड़क का निर्माण किया जा रहा है।इसी सड़क के पास जोहड़ की तरफ जाने वाले रास्ते पर कुछ ग्रामीणों ने बिना ग्राम पंचायत से मंजूरी लिए खड़वंजा सड़क उखाड़ दी और ईंटों को सड़क की एक तरफ रख दिया। इस संबंध में ग्राम पंचायत डींगवाला सरपंच छिंद्रकौर का कहना है सड़क को उखाडऩे के लिए अनुमति नहीं ली गई। मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

No comments