मेघनाथ ने चलाया शक्ति बाण, मूर्छित हुए लक्ष्मण
पीलीबंगा. श्री राम नाटक क्लब के तत्वावधान में पुराने व्यापार मंडल कार्यालय के सामने जारी रामलीला के दसवें दिन गुरुवार रात्रि लक्ष्मण-मेघनाथ युद्ध के दृश्य का मंचन किया गया। इस दृश्य में मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण का मूर्छित हो जाना, राम द्वारा विलाप करना व हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने के दृश्य को मनोरम तरीके से कलाकारों ने पेश किया। लक्ष्मण बने अरुण जोशी व मेघनाथ बने गणेश तावणिया ने दमदार अभिनय से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इसके उपरांत हनुमान (सुनील यादव) द्वारा लंका से सुषेन वैद्य बुलाने के दृश्य का मंचन किया गया।
Post a Comment