प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह
पीलीबंगा | समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को श्रीपति कन्या महाविद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि भवानी सिंह शेखावत, सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कॉम, एकता मंच अध्यक्ष महेश गुप्ता एवं तरुण संघ के सुरेश जैन थे जबकि अध्यक्षता डॉ. इंद्रजीत आहूजा ने की। प्रतियोगिता में क्षेत्र की 15 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर जीनियस पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के बलवंत मित्तल व राकेश सिहाग रहे जबकि द्वितीय स्थान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमीसर की मनीषा व सोनू राय तथा कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर सैंट विरच्यूएल मोंटेसरी कान्वेंट स्कूल की ज्योति धारणियां व स्नेहा गोदारा तथा द्वितीय स्थान पर जीनियस लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल की दीपाली व देवेंद्र रहे। प्रांतीय संयोजक मनोज यादव व प्रभारी सुरेंद्र सुथार के अनुसार प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेताओं को 9 नवंबर को पीलीबंगा में होने वाली प्रांत स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिसमें 4 जिलों के प्रतिभागी भाग लेंगे। संस्था सचिव कमल राठौड़ ने प्रतियोगिता के नियमों के बारे में बताया।
Post a Comment