Header Ads

test

स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर लगाया

पीलीबंगा |अणुव्रत समिति पीलीबंगा द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर रविवार को जैन भवन में लगाया गया। शिविर में तारानगर के प्रमुख आयुर्वेदाचार्य मदन लाल लूणिया ने स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न बीमारियों जैसे कैंसर, ब्लड प्रेशर, दमा, टीबी व मिर्गी आदि कई बीमारियों का उपचार बताया व मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया। इस अवसर पर साध्वी मधु रेखा जी ने भी स्वास्थ्य संबंधी घरेलू नुस्खों के बारे में उपयोगी जानकारियां दीं। शिविर में संस्था अध्यक्ष विजय चंद दुग्गड़, समिति के प्रवक्ता विजय बवेजा, देवेंद्र बांठिया, ओम पुगलिया, राजकुमार व हंसराज बांठिया व अर्जुन सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।

No comments