सेम से उजड़े किसानों को पुन: बसाया जाए
पीलीबंगा | सेम से उजड़े हुए गरीब मजदूर किसानों को पुन: बसाने की मांग करते हुए पीडि़त लोगों ने सोमवार को एक संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन सोमवार को तहसीलदार नरेश जोशी को सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक गांव बड़ोपल में गत करीब 35 वर्षों से जीएफसी डिफरेशनों में पानी भरे रहने की वजह से उपजाऊ इलाका सेम से बर्बाद हो चुका है। लोगों को दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
किसानों ने ज्ञापन में सेम नाले को बड़ोपल ढाब तक बढ़ाने की मांग की है ताकि पानी लिफ्ट करके जीएफसी डिफरेशनों में डाला जा सके। ज्ञापन में पीडि़त काश्तकारों ने शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं होने पर सामूहिक रूप से आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
किसानों ने ज्ञापन में सेम नाले को बड़ोपल ढाब तक बढ़ाने की मांग की है ताकि पानी लिफ्ट करके जीएफसी डिफरेशनों में डाला जा सके। ज्ञापन में पीडि़त काश्तकारों ने शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं होने पर सामूहिक रूप से आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
Post a Comment