Header Ads

test

नामचर्चा में गुरु की महिमा का बखान

पीलीबंगा | कस्बे के नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा कविराज मोमनराम इन्सा के विनती शब्द के साथ हुई। नामचर्चा में जसकरण इन्सा, धर्मपाल इन्सा, लाभसिंह इन्सा आदि ने भजनों के माध्यम से गुरु की महिमा का बखान किया। अवतार सिंह इन्सा ने ग्रंथ में से व्याख्या पढ़कर सुनाई। कार्यवाहक भंगीदास बसंत सिंह इन्सा ने संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सा के 100 मानवता की भलाई के कार्यों एवं डेरे द्वारा चलाए जा रहे सफाई महाभियान की भी जानकारी दी।

No comments