दो आदतन अपराधियों को जिला बदर किया
पीलीबंगा| पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है। थाना अधिकारी हरजिंद्र सिंह के अनुसार कस्बे के वार्ड 10 निवासी भीमसेन पुत्र कृष्णलाल धानक व वार्ड 14 निवासी भरत कुमार पुत्र बाबूलाल अग्रवाल आदतन जुआरी हैं, जिन्हें पूर्व में चार-चार प्रकरणों में न्यायालय द्वारा सजा भी दी जा चुकी है। दोनों को अपर जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, हनुमानगढ़ के आदेशानुसार 15 दिन के लिए हनुमानगढ़ जिले से बाहर भेज दिया गया है। इस दौरान दोनों को जिले से बाहर किसी भी स्थान पर रहने पर संबंधित थाने में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराने के भी आदेश दिए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त दोनों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार इस्तगासा तैयार कर अपर जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए गए थे। जिस पर मजिस्ट्रेट ने विगत 23 सितंबर को सुनवाई करते हुए राजस्थान गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1975 की धारा 3 के तहत 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जिला बदर करने के आदेश दिए। थाना अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के अन्य आदतन अपराधियों के खिलाफ भी परिवाद तैयार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए गए हैं, जो फिलहाल न्यायालय में ही विचाराधीन हैं।
Post a Comment