'दान व धर्म करने वाले प्राणी होते हैं प्रभु के प्रिय'
पीलीबंगा. श्रीकल्याणकमल आश्रम ट्रस्ट द्वारा गीता भवन कमेटी के सहयोग से आयोजित किए जा रहे भक्ति ज्ञान गंगा कार्यक्रम में स्वामी कल्याणानंद गिरी महाराज के शिष्य स्वामी कमलानंद गिरी महाराज ने बीते मंगलवार की रात्रि को उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को दान धर्म करते रहना चाहिए। दान धर्म करने वाले प्राणी प्रभु को प्रिय होते हैं। दान धर्म का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि एक बार पांच वर्ष के बालक को मगरमच्छ ने खाना चाहा तो माता सती ने कहा कि इस बालक को छोड़ दो। देखो इसके माता पिता कैसे विलाप कर रहे हैं। इसके बदले जो तुम मांगोगे मैं तुम्हें दूंगी। तब मगरमच्छ ने माता सती से उनकी भक्ति का फल उनसे मांगा। माता सती ने सोचा कि भक्ति तो दुबारा भी हो सकती है लेकिन माता पिता को बालक दुबारा कैसे मिलेगा और माता सती ने अपनी भक्ति के फल का दान कर उस बालक की जान बचा ली।
Post a Comment