Header Ads

test

प्रसूता की देखभाल नहीं करने का आरोप

पीलीबंगा | कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में प्रसव के लिए भर्ती हुई एक महिला की ड्यूटी स्टाफ द्वारा की अनदेखी की शिकायत करते हुए महिला के ससुर ने इस संबंध में सीएमएचओ हनुमानगढ़ को ज्ञापन प्रेषित किया। निकटवर्ती गांव बिलोचांवाला के निवासी मोडूराम मेघवाल ने ज्ञापन में बताया कि बीते बुधवार की सुबह करीब 6 बजे वह अपनी पुत्रवधू भागवंती को प्रसव के लिए राजकीय चिकित्सालय में लाया। वहां ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने बाहर से इंजेक्शन मंगवाकर प्रसूता के लगा दिया और अपने घर चली गई। इसी बीच प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण उन्होंने वहां अन्य किसी नर्स को बुलवाकर प्रसव कराया। इसके बाद करीब सवा 8 बजे ड्यूटी पर अन्य नर्स ने भी प्रसूता की देखभाल करने की बजाय उल्टा भागवंती व उसके परिजनों से ही नाराज होकर वहां से चली गई। ज्ञापन के मुताबिक भागवंती के परिजनों ने इस संबंध में चिकित्सालय प्रभारी अधिकारी डॉ. संदीप तनेजा को भी बताया लेकिन उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। वहीं चिकित्सालय प्रभारी अधिकारी डॉ. संदीप तनेजा ने भागवंती व उसके परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

No comments