Header Ads

test

3 हजार 907 अभ्यर्थियों ने दी शिक्षक भर्ती परीक्षा, एक हजार 672 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा शुक्रवार को हनुमानगढ़ के 14 केंद्रों पर हुई। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह देखा गया। परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यर्थियों के चेहरों पर जहां आत्मविश्वास दिखाई दिया वहीं कुछ सिलेक्शन होने की पूरी उम्मीद कर रहे थे। सुबह से ही जंक्शन के सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर मेले सा माहौल नजर आया। सुबह नौ से 11 बजे व दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक दो पारियों में हुई परीक्षा में कुल 5 हजार 579 अभ्यर्थियों में से 3 हजार 907 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जबकि 1 हजार 672 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। लिहाजा, कुल 70.3 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग की टीमों ने विशेष निरीक्षण किया। इसमें एसडीएम करतार सिंह पूनिया, डीआईजी यशंवत सिंह एवं पीलीबंगा एसडीएम होश्यिार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया।
परीक्षा के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सुरेश कौशिक ने बताया कि साईंस और मैथ्स में 958 में से 653, उर्दू के 86 में से 21, संस्कृत के 279 में 211, इंग्लिश 494 में से 370, हिंदी के कुल 1130 में से 790 तथा एसएसटी के 2632 मेंं से1862 अभ्यर्थी शामिल हुए।

No comments