Header Ads

test

स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के अंदर पेमेंट लेते ही बैग से एक लाख रुपए पार

पीलीबंगा : स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में मंगलवार को कोई अज्ञात व्यक्ति मुनीम के बैग से एक लाख रुपए चुरा कर ले गया। अचानक हुई इस घटना से बैंक में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल पदाधिकारियों व लोगों ने बैंक प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शाखा प्रबंधक के प्रति नाराजगी जताई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे एएसआई घूकर सिंह ने पीडि़त व्यापारी एवं घटना के वक्त बैंक में आए लोगों से पूछताछ की लेकिन रुपए ले जाने वाले का कोई सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार कस्बे की पुरानी धानमंडी में स्थित व्यापारिक फर्म अयोध्या प्रसाद रामरूप पर मुनीमी का कार्य करने वाला झंवरलाल जैन पुत्र गोरखचंद ओसवाल निवासी वार्ड नं. 16 ने दोपहर को स्टेट बैंक ऑफ पटियाला से फर्म के डेढ़ लाख रुपए निकलवा कर बैग में रखे थे। बैग को बगल में रखकर दूसरे काऊंटर पर खाते की स्टेटमेंट लेने लगा तो इतने में कोई एक लाख रुपए की हजार रुपए वाली नोटों की गड्डी बैग से पार कर ले गया। मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल सचिव सूर्यप्रकाश राठी, फर्म मालिक व श्री गौशाला सेवा समिति अध्यक्ष जयभगवान गोयल, वरिष्ठ व्यवसायी जगदीश सहारण, सर्वजीत सिंह कंग, विमल जैन, सुनील जौहरी, सुमित जौहरी आदि ने घटना के लिए बैंक प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए घटना के संदर्भ में थानाधिकारी को परिवाद देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पीलीबंगा थाने के सीआई हरजिंद्रसिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। 
सीसीटीवी हैं खराब
बैंक प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि स्थानीय शाखा में लगे सीसीटीवी भी खराब पड़े हैं इसके अलावा बैंक का गार्ड भी दो दिन से छुट्टी पर है। व्यापारियों ने बताया कि बैंक में करोड़ों रुपए का लेनदेन प्रतिदिन होता है, ऐसे में बैंक के सीसीटीवी खराब होना बैंक की लापरवाही है। वहीं शाखा प्रबंंधक केएन गिदवाणी ने बताया कि शाखा में लगे सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने के कारण खराब पड़े कैमरों को ठीक करवाने में देरी हो गई। 

No comments