Header Ads

test

छठे वेतन आयोग के समस्त लाभ एक जनवरी 2006 से देने की मांग

पीलीबंगा. राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष संचालन समिति ने11
सूत्री मांग पत्र व छठे वेतन आयोग के समस्त लाभ सभी कृमियों को 1 जनवरी
2006 से देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन गुरुवार को
उपखंड अधिकारी को सौंपा।

समिति संयोजक मनोहरलाल बंसल के अनुसार ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस
पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में राज्यकर्मियों को आश्वस्त करते हुए
संकल्प व्यक्त किया था कि पार्टी के सत्ता में आने पर राज्यकर्मियों को
छठे वेतन आयोग के समस्त लाभ 1 जनवरी 2006 से दिए जाएंगे। इसके अलावा
कर्मचारियों का 11 सूत्री मांग पत्र भी काफी समय से लंबित है। सरकार का
कार्यकाल पूरा होने को है परंतु सरकार द्वारा इस दिशा में अभी तक कोई ठोस
कार्रवाई नहीं की गई हैं जिसके चलते राज्यकर्मियों में सरकार के प्रति
असंतोष की भावना पनप रही है।

No comments