अग्रसेन जंयती की तैयारियों को लेकर चर्चा
पीलीबंगा. अग्रवाल सभा की बैठक रविवार देर शाम को अग्रवाल धर्मशाला में सभा अध्यक्ष दर्शनलाल जिंदल की अध्यक्षता में हुई। इसमें अग्रसेन जयंती की तैयारियों के संदर्भ में आपसी विचार-विमर्श कर कार्यक्रमों हेतु सभा सदस्यों की अलग-अलग जिम्मेवारियां तय की गई। इसमें अग्रसमाज की प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। सभा सचिव हरङ्क्षवद्र गोयल ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कक्षा 10 में राजस्थान बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड में टॉप 10, सीनियर, स्नात्तक, स्नाकोत्तर वर्ग के प्रत्येक संकाय में प्रथम 3 तथा अन्य क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त अग्रजनों को सम्मानित किया जाएगा। गोयल ने इस हेतु सभी पात्र विद्याॢथयों से अपने आवश्यक दस्तावेज 20 सितंबर तक अग्रवाल धर्मशाला मैनेजर के पास जमा करवाने का आग्रह किया है।
Post a Comment