Header Ads

test

भगत सिंह की जयंती पर देशभक्ति कार्यक्रम पेश

पीलीबंगा. शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में गांव सदासिंहवाला में शहीद भगत सिंह युवा क्लब के तत्वावधान में बुधवार को कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष सुखचरणसिंह व सचिव तरणदीप सिंह के अनुसार सर्वप्रथम पंजाब से आए कलाकार अवतारसिंह धालीवाल, दिलदार लवली, कलाकार यूसुफ अली, बलजिन्द्रसिंह, अंकुश व सुखवंत ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लखविंदर व सुखजिंदर ने नशों से दूर रहने को लेकर एक हास्य लघु नाटिका प्रस्तुत की। कॉमेडी कलाकार राकेश लोहरा ने भी प्रस्तुति दी। एकलव्य आश्रम हनुमानगढ़ के बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम व विभिन्न करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडी अग्रवाल ने उपस्थित युवाओं को शहीदे आजम भगतसिंह के पदचिन्हों पर चलने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि तरूणसंघ अध्यक्ष नारायणदास बंसल, एकतामंच अध्यक्ष महेश गुप्ता, नेहा चंद्रप्रकाश बेनीवाल आदि ने भी विचार रखे। इससे पूर्व अतिथियों ने शहीद भगतसिंह के चित्र के सामने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

No comments