कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर
पीलीबंगा. माकपा द्वारा 29 सितंबर को कस्बे के पंजाब पैलेस में आयोजित किए जा रहे कार्यकत्र्ता सम्मेलन को लेकर माकपा द्वारा तैयारियां जारी हैं। सम्मेलन को सफल बनाने हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग टोलियां बनाकर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया जा रहा है। बुधवार को पार्टी प्रत्याशी मनीराम मेघवाल सहित पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल, महावीर बाजिया, निरंजन बिश्नोई, लालचंद बुधवालिया ने गोलूवाला, डबलीराठान व रावतसर क्षेत्र के गांवों में संपर्क किया। गोपाल बिश्नोई ने बताया कि उक्त सम्मेलन को माकपा के राज्य सचिव प्रो. वासुदेव शर्मा, पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, अनूपगढ़ विधायक पवन दुग्गल, माकपा जिला सचिव रामेश्वर वर्मा, उपप्रधान कमला मेघवाल, किसान सभा के गोपाल बिश्नोई व माकपा प्रत्याशी मनीराम मेघवाल, पूर्व पार्षद निरंजन बिश्नोई संबोधित करेंगे।
Post a Comment