Header Ads

test

मकानों के पट्टे जारी करने की मांग

पीलीबंगा. नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 10 के वार्डवासियों ने पार्षद लेखराज धानक के नेतृत्व में वार्ड में निवास करने वाले लोगों को उनके मकानों के पट्टे जारी करने की मांग करते हुए मंगलवार को पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा को ज्ञापन सौंपा। पार्षद के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष से मिले प्रतिनिधिमंडल ने पालिकाध्यक्ष से राज्य सरकार की योजना के तहत उन्हें शीघ्र उनके मकानों के पट्टे जारी करने की मांग की। इस अवसर पर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, पार्षद डालूराम, पूर्व पार्षद माणकचंद धानका, कनिष्ठ अभियंता राजेश चौधरी, मेट मदनलाल व सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान खां सहित वार्डवासी उपस्थित थे। 

No comments