Header Ads

test

30 केंद्रों पर होगी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा

हनुमानगढ़  जिले में 30 केंद्रों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा संपन्न होगी। जिला परिषद ने इन परीक्षा केंद्रों की सूची पंचायत राज विभाग को भेज दी है। जिला परिषद के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षकों की हो रही भर्ती को लेकर 344 पदों के लिए हनुमानगढ़ जिले से सात हजार 743 ऑनलाइन तथा 132 अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन आवेदन किया है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में परीक्षा करवाने को लेकर पंचायत राज विभाग ने जिला कोड आवंटित कर दिए हैं। हनुमानगढ़ का परीक्षा जिला कोड 16 रहेगा। जिला कोड के आधार पर अभ्यर्थियों को रोल नंबर आवंटित किया जाएगा। जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सभी तरह की व्यवस्था बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। 

No comments