Header Ads

test

गांवों में अघोषित बिजली कटौती बनी परेशानी

लिखमीसर. जोधपुर डिस्कॉम के उच्च अधिकारियों की लापरवाही के चलते पिछले तीन-चार दिन से ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। थिराजवाला जीएसएस से जुड़े एक दर्जन के करीब गांवों, चकों व ढाणियों के बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि डिस्कॉम द्वारा बिना वजह दिन व रात में चार से पांच घंटे तक घरेलू व कृषि कार्य के लिए दी जाने वाली बिजली सप्लाई में कटौती की जा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों व कर्मचारियों से बिजली काटने का कारण पूछा जाता है तो वे संतोषजनक जवाब नहीं देते है। क्षेत्र के लोगों ने कलेक्टर व विभाग के उच्च अधिकारियों से डिस्कॉम के लापरवाहकर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। विभाग के एईएन भवानीसिंह शेखावत ने बताया कि एलटी कट लगने पर बिजली कटौती की जा रही है। 

No comments