Header Ads

test

सुंदरसिंहवाला में स्कूल को 5 पंखे व वाटर कूलर भेंट

पीलीबंगा. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुंदरसिंहवाला में शुक्रवार को भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक कमलेश बिश्नोई ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ पटियाला शाखा पीलीबंगा की ओर से शाखा प्रबंधक कृष्णानंद गिजवानी व प्रभुदयाल ने विद्यालय को 5 पंखे भेंट करते हुए एक वाटर प्योरीफायर देने की घोषणा की। स्व. जोगेंद्रसिंह बराड़ की स्मृति में उनके पुत्रों सेवक सिंह, निरंजन सिंह व तरवंजन सिंह ने एक वाटर कूलर विद्यालय को भेंट किया। काला सिंह ने विद्यालय हॉल के लिए कालीन खरीदने के लिए 15 हजार रुपए दिए। 

No comments