आजीवन सदस्यता अभियान चलाने पर विचार
पीलीबंगा. श्री बिश्नोई मंदिर निर्माण समिति की एक बैठक रविवार को समिति अध्यक्ष सुभाष गोदारा की अध्यक्षता में श्री बिश्नोई मंदिर प्रांगण में हुई। इसमें समिति महासभा प्रतिनिधि के रूप में रामकुमार धारणियां (लखासर) थे। बैठक में सर्वप्रथम समिति कोषाध्यक्ष जगदीश खिलेरी ने समिति के वर्ष 2012-13 के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के लिए आजीवन सदस्यता अभियान चलाने व 8 सितंबर रविवार को समिति की कार्यकारिणी के पुनर्गठन के लिए बैठक बुलाने पर सहमति हुई। समिति सचिव विनोद धारणियां ने बताया कि आपसी जनसहयोग से करीब 21 लाख रुपए की लागत से मंदिर प्रांगण में धर्मशाला के लिए नवनिॢमत 6 कमरों का लोकार्पण समिति अध्यक्ष व पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा द्वारा किया जाएगा।
Post a Comment