Header Ads

test

मारपीट को लेकर परस्पर मुकदमे दर्ज

पीलीबंगा. गांव पे्रमपुरा में घरेलू विवाद में आपसी मारपीट को लेकर रविवार को थाने में दो परस्पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। जानकारी के अनुसार चक 31 एनडीआर निवासी सुमित जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी दो बहिनें रोशनी व जेता की शादी 20 वर्ष पूर्व प्रेमपुरा निवासी बृजलाल व रामकुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी बहनों के पति उनके साथ मारपीट करते रहे इस संबंध में करीब 20 बार पंचायतें भी हुईं। आरोप है कि 30 अगस्त को वह परिजनों सहित प्रेमपुरा में बहिनों के पति व सास लाडोदेवी को समझाने गया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की। दूसरी तरफ परस्पर मुकदमे में रामकुमार ने रिपोर्ट दी कि सुमित व उसके साथ आए 4-5 जनों ने उनके साथ मारपीट की। मामले की जांच एएसआई हीरालाल कर रहे हैं। 

No comments