एमटीएस का 10 पैसे प्रति मिनट लोकल, एसटीडी प्लान
एमटीएस ब्रांड नाम से दूरसंचार सेवाएं देने वाली सिस्टमा श्याम टेलीसर्विसेज ने बुधवार को अपने नेटवर्क के भीतर नई कॉल दरों की घोषणा की। इसके तहत लोकल और एसटीडी कॉल्स के लिए 10 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लिया जाएगा। कंपनी इसी योजना के तहत 10 पैसे में लोकल और एसटीडी एसएमएस की भी पेशकश करेगी। एमटीएस इंडिया के मुख्य विपणन एवं बिक्री अधिकारी लियोनिद मुसातोव ने कहा कि हमने विशेष तौर पर '10 पैसा वसूल' की पहल की है, जिसके तहत उपभोक्ता अपने मित्रों और कारोबारी सहयोगियों से ज्यादा से ज्यादा बात कर सकेंगे।
Post a Comment