Header Ads

test

कन्या भू्रण हत्या को लेकर रैली निकाली

पीलीबंगा. संस्था समर्पण द्वारा कन्या भू्रण हत्या रोकथाम विषय पर ग्राम डींग वाला में एक रैली निकाली गई। संस्था अध्यक्ष विनोद शीला ने ग्रामीणों को कन्या भू्रण हत्या पर रोक लगाने, बालिका शिक्षा के महत्व को बताते हुए कन्या जन्म पर थाली बजाने व अधिक संख्या में जागृति अभियान शुरू करने की बात कही। उपाध्यक्ष गणेश शीला ने 'कन्या हत्या अभिशाप' विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। 

No comments