Header Ads

test

जिला मुख्यालय पहुंचे लैपटॉप

राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजना के तहत दूसरे चरण में 1294 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने जिले को इतने लैपटॉप भिजवा दिए हैं। इसे डबल लॉक में रखवाया गया है। सात अगस्त तक सभी नोडल केंद्रों पर पहुंचा दिया जाएगा। इसके बाद आठ से नोडल केंद्रों पर इसका वितरण शुरू होगा। लैपटॉप पाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप लेने से पहले एक रसीद भी जमा करवानी होगी। उसमें यह वादा करना होगा कि हम लैपटॉप नहीं बेचेंगे। राज्य सरकार ने आदेश जारी करके सभी डीईओ को इसके लिए पाबंद किया है। बाकायदा इसके लिए निर्धारित प्रपत्र भी शिक्षा विभाग को भिजवाया गया है। विद्यार्थी प्रपत्र को भरकर लाएंगे, तभी लैपटॉप मिलेगा। डीईओ माध्यमिक पीसी जाटोलिया ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को प्रमाणित अंकतालिका तथा विद्यालय की ओर से जारी परिचय पत्र साथ लेकर आना होगा। इसके अभाव में उसे लैपटॉप नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन के सहयोग से सभी विद्यार्थियों को एक सीडी भी दी जाएगी। जिसमें डिजिटल बुक्स सहित अन्य शिक्षण सामग्री होगी। 
दूसरे चरण में वर्ष 2012-13 के 1294 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा। इसके तहत हनुमानगढ़ के 242, टिब्बी के 90, संगरिया के 105, पीलीबंगा के 159, रावतसर के 191, नोहर के 193 व भादरा के 314 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा। सबसे अधिक भादरा के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलेगा। योजना के अनुसार लैपटॉप के साथ पॉवर केबल, एडॉप्टर चार्जर, लैपटॉप यूजर मैन्युअल व पैक कैरी बैग भी दिया जाएगा। आठवीं में प्रथम स्थान तथा दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड में पहले 10 हजार स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जा रहा है। 
दूसरा चरण : आठ से शुरू होगा वितरण, संस्था प्रधान द्वारा जारी परिचय पत्र साथ लाने पर ही मिलेगा लैपटॉप 

No comments