Header Ads

test

बाबा रामदेव की रथयात्रा का स्वागत

पीलीबंगा. बाबा रामदेव की रथयात्रा के पीलीबंगा आगमन पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने सूरतगढ़ रोड पर स्थित इंदिरा गांधी मैमोरियल महाविद्यालय के पास रथयात्रा का लक्की गर्ग व मनोज यादव के नेतृत्व में स्वागत किया। यहां से बाइक की अगुवानी में रथयात्रा को कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री सैन मंदिर ले जाई गई। जहां डॉ. बीडी सांवरिया की अध्यक्षता में धर्मसभा को संबोधित करते हुए श्रीहनुमत शक्ति जागरण मंडल के अध्यक्ष राजकुमार फंडा ने उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। सभा को विश्व हिंदू परिषद् व श्रीराम सेवादल के विभिन्न पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में लाजपतराय गुप्ता, सुनील सैन, जगदीश सैन, जनक बंसल, रामजीदास पटवारी, लिच्छीराम, विहिप के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, पूर्ण चावला व सावन गोयल आदि ने भी भाग लिया। सभा के पश्चात् विहिप के हरीराम भादू व बद्रीप्रसाद खंडेलवाल ने उपस्थितजनों में प्रसाद का वितरण किया। 

No comments