शांतिभंग के आरोप में 6 गिरफ्तार
पीलीबंगा | चक 5 एसजीआर में शांतिभंग करने पर पुलिस ने गुरुवार को 6 जनों को गिरफ्तार किया। एएसआई घूकरसिंह ने बताया कि चक 5 एसजीआर निवासी सुभाष नायक ने सूचना दी कि 6-7 अज्ञात व्यक्ति उसके 5 एसजीआर में उसके भूखंड पर कब्जा कर रहे हैं। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में पक्का सारणा निवासी इकबालसिंह, जगजीतसिंह, प्रीतमसिंह, जंडावाली निवासी गुरविन्द्रसिंह, जसवंत व भाटोंवाला चक निवासी जगदीश को गिरफ्तार किया।
Post a Comment