अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान
पीलीबंगा| अघोषित विद्युत कटौती को लेकर व्यापार मंडल ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक जोधपुर को एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र में व्यापार मंडल उपसचिव जितेंद्र कुमार बंसल ने बताया कि पीलीबंगा मंडी हनुमानगढ़ जिले की 'अ' श्रेणी की अग्रणी व्यवसायिक मंडी है। कस्बे की आबादी लगभग एक लाख होने के साथ यहां अनेक लघु उद्योग स्थापित है। कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई के लिए 132 केवी ग्रिड स्टेशन है। बावजूद इसके दिन व रात में कई बार अघोषित विद्युत कटौती से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। विगत रात्रि बिजली आपूर्ति ठप रही। गर्मी व उमस भरे मौसम में बार-बार की अघोषित विद्युत कटौती की वजह से आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। निगम की इस अघोषित बिजली कटौती के प्रति जनता में रोष है।
Post a Comment