Header Ads

test

पंचायतों में स्वीकृत किए विकास कार्य अधूरे

लिखमीसर | क्षेत्र की पंचायतों में स्वीकृत किए विकास कार्य अधूरे पड़े है। इन कार्यों के शिलान्यास की पट्टी लगाए छह माह से अधिक का समय निकल चुका है। इसके बावजूद भी इन कार्यों को अब तक शुरू नहीं किया गया है। स्थानीय पंचायत में बस स्टैंड निर्माण के लिए जिला प्रमुख द्वारा दो लाख रुपए तक की राशि स्वीकृत किए हुए एक वर्ष से ज्यादा समय निकल चुका है। तब भी आज तक बस स्टैंड निर्माण कार्य शुरू करवाने में स्थानीय पंचायत कोताही बरत रही है। वहीं विधायक व सांसद ने अपने कोटे से राउमावि में दो कक्षा-कक्षों के लिए लाखों रुपए की राशि तो स्वीकृत कर दी है। मगर अब तक कक्षा-कक्षों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। क्षेत्र की पंचायत खरलियां, लखासर, सरावां वाला, डिंगवाला व हांसलिया आदि में विधायक व सांसद ने लाखों रुपयों के कार्यों की स्वीकृति तो दे दी। परंतु हकीकत में अब तक इन पंचायतों में यह कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं। स्थानीय पंचायत के सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि इन कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति तो मिल चुकी है, लेकिन वित्तीय स्वीकृति न मिलने से कार्य शुरू करने में देरी हो रही है। 

No comments