सड़क बनाने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा
पीलीबंगा | वार्ड 19 में पालिका द्वारा निर्माणाधीन सड़क का कार्य पूरा न होने से वार्ड का एक नागरिक शनिवार को सरकारी स्कूल में बनी वाटरवक्र्स की टंकी पर जा चढ़ा। निर्माणकार्य पूरा करने के लिए पालिका विरोधी नारे लगाता रहा। सूचना मिलते ही वार्डवासी टंकी के पास जमा हो गए। टंकी पर चढ़े युवक महावीर प्रसाद ओझा का कहना था कि वार्ड में लंबित पड़े सड़क के निर्माण कार्य पालिका शीघ्र शुरू करें। इसके बाद पालिका के अधिशासी अभियंता राकेश मेहंदीरत्ता के आश्वासन मिलने पर वह नीचे उतरा। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। पीडि़त युवक महावीर ने इस हेतु क्षेत्रीय विधायक सहित पूरे पालिका प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया। वहीं दूसरी तरफ ईओ ने बताया कि कुछ तकनीकी समस्याओं की वजह से सड़क का निर्माण कार्य रुका है, जिसे शीघ्र पूरा करवा दिया जाएगा।
Post a Comment