जेवराती सोना 200 रुपए तेज
स्टॉकिस्टों की मांग निकलने से स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को दोनों कीमती धातुएं फिर महंगी हो गईं। जेवराती सोना 200 रुपए उछलकर 25,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। सोना स्टैंडर्ड 26,850 रुपए रुपए 100 रुपए मजबूत बिका। औद्योगिक इकाइयों की लिवाली से चांदी (999) तथा चांदी रिफाइन में 400-400 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। चांदी कलदार 1000 रुपए बढ़कर 89,000 रुपए प्रति सैकड़ा हो गया।
Post a Comment