बारिश से पहले आपदा प्रबंधन बैठक
पीलीबंगा | पालिका क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित होने वाले नागरिकों के बचाव के लिए आपदा प्रबंधन की एक बैठक बुधवार को पालिका सभागार में पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा की अध्यक्षता में हुई। ईओ राकेश मेहंदीरत्ता ने प्रदेश में मानसून की बारिश देखते हुए अतिवृष्टि के दौरान पालिका क्षेत्र के प्रभावित वार्डों के लोगों को कस्बे की विभिन्न धर्मशालाओं व सामुदायिक केंद्रों में ठहराने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं के संस्था प्रधानों से अपेक्षित सहयोग देने की बात कही। तरुण संघ, एकता मंच, भारत विकास परिषद व डेरा सच्चा सौदा सिरसा के सेवादारों ने अतिवृष्टि के समय लोगों की मदद करने की बात पर एकजुटता दिखाई। इसके बाद ईओ ने बैठक में संबंधित समस्याओं के निजात पाने के लिए सुझाव मांगे, जिस पर उपस्थितजनों ने कस्बे के गंदे पानी की नाले-नालियों की सिल्ट निकलवाने, बंद पड़ी पुलियों को दुरुस्त करवाने, वार्ड 16 के वाटर हारवेंस्टिंग सिस्टम को सही करवाने सहित बाल्मीकि चौक से लेकर तीन बत्ती चौक तक डिवाइडर पर लगी क्षतिग्रस्त रेलिंग को सही करवाने की मांग की। पालिकाध्यक्ष गोदारा ने सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान को तुरंत प्रभाव से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में वरिष्ठ लिपिक अमृतपाल अग्रवाल, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष गोदारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद रोहतकिया, तरुण संघ अध्यक्ष नारायणदास बंसल, एकता मंच अध्यक्ष महेश गुप्ता, भाविप अध्यक्ष विजयचंद दुग्गड़, डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक भंगीदास सतीश मित्तल सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment