Header Ads

test

बारिश झमाझम

पीलीबंगा | क्षेत्र के कई इलाकों में गुरुवार दोपहर हुई ६ अंगुल बारिश से सड़कों पर जहां पानी भर गया। वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे। पीलीबंगा में खरलियां रोड, पत्रकार मार्ग, वेयर हाउस रोड, बाल्मिकी चौंक, तहबाजारी व फैैक्ट्री रोड सहित विभिन्न वार्डों की सड़कों व गलियों में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वार्डों के अधिकांश हिस्से में डेढ़ से दो फीट पानी जमा होने से पालिका कर्मचारी देर शाम तक पानी निकालने में जुटे रहे। जगह-जगह पानी भरने से राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कच्ची व निचली बस्ती के घरों में पानी भर जाने से लोग बाल्टी से पानी सड़क पर गेरते नजर आए। एसडीएम के अनुसार ३० एमएम हुई इस बारिश से जहां शहरी क्षेत्र में आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। वहीं गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने बताया कि पालिका द्वारा वेयर हाउस रोड से लेकर लखूवाली तक पानी की निकासी नाले के निर्माण के बाद ही पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त हो पाएगी। गोलूवाला व लिखमीसर में बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। चक 2 जेडब्ल्यू के काश्तकार मांगीलाल तेजरा व गांव अमरपुरा के किसान भगवान सिंह चहल ने बताया कि बारिश से नरमें की फसलों को काफी फायदा होगा। यह बारिश किसी अमृत से कम नहीं। लिखमीसर में करीब 15 मिनट तक चली बारिश से मौसम ठंडा व खुशनुमा हो गया। बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था सुचारू ढंग से न होने के चलते राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। क्षेत्र में पांच से छह अंगुल बारिश हुई है। किसानों का कहना है कि बारिश से नरमा-कपास व ग्वार की फसल को फायदा मिलेगा। उधर, बारिश के बाद क्षेत्र में कई वार्डों की बिजली घंटों गुल रही। 

No comments