देर रात हुई बारिश से खेतों को फायदा
लिखमीसर | क्षेत्र में देर रात हुई बारिश ने खेतों की प्यास बुझा दी है। गुरुवार रात्रि तीन बजे हुई बारिश से खरीफ फसलों को जहां फायदा मिला है। वहीं क्षेत्र में गर्मी से आमजन ने काफी हद राहत पाई है। बारिश के कारण नरमा-कपास व ग्वार की बोई फसलों को फायदा पहुंचा है। वहीं आगामी दिनों में होने वाली ग्वार फसल की बुवाई भी बारानी क्षेत्रों में किसान आसानी से कर सकेंगे। बारिश का पानी गांव की गलियों में भर जाने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं स्थानीय राजकीय उमा विद्यालय के खेल मैदान में बारिश का पानी भरा होने से चार दीवारी को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। बारिश के कारण शुक्रवार को दिनभर उमस का माहौल बना रहा। क्षेत्र के चक थिराज वाला, खरलियां, चक सुंदरसिंहवाला व सरावां वाला आदि सहित आसपास के गांवों व चकों में छह से आठ अंगुल तक बारिश होने का समाचार मिला है।
Post a Comment